एक ही रात में लिखे 16 गाने। रात 12 बजे से सुबह 5:30 बजे तक लिखते रहे थे।

वे कोई और नहीं महान लिरिक्स राइटर श्री अनजान जी के सुपुत्र समीर अनजान जी है।

कुछ ही समय पहले वे लालांटोप में इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने अपने एक मित्र की डब मूवी में एक ही रात में 16 गाने लिखे थे। यह सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान हो गए थे।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि उनके पास सबसे अधिक गीत लिखने का गिनीज विश्व कीर्तिमान है l उन्होंने लगभग 650 फिल्मों में 4000 से अधिक गाने लिखे है।

Leave a comment

I’m punit

“देश की खबर: जहाँ आपको मिले हर तरह की जानकारी और तथ्य, बिल्कुल हिंदी में, आसानी से और भरोसे के साथ।”

Let’s connect